Advertisement
मुखिया पर अनियमितता का आरोप, बीडीओ ने कहा जांच की जायेगी
्जलडेगा : बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत के मुखिया जॉलन सुरीन के खिलाफ वार्ड सदस्य तथा उपप्रमुख सुनील कुमार साहू द्वारा मनमाने तरीके से पंचायत का संचालन करने तथा योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. बीडीओ आबिद हुसैन को आवेदन देकर मुखिया के खिलाफ उपमुखिया गलोरिया टेटे तथा सात वार्ड सदस्यों ने आवेदन […]
्जलडेगा : बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत के मुखिया जॉलन सुरीन के खिलाफ वार्ड सदस्य तथा उपप्रमुख सुनील कुमार साहू द्वारा मनमाने तरीके से पंचायत का संचालन करने तथा योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. बीडीओ आबिद हुसैन को आवेदन देकर मुखिया के खिलाफ उपमुखिया गलोरिया टेटे तथा सात वार्ड सदस्यों ने आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त व डीडीसी को भी भेजी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि मुखिया किसी वार्ड सदस्य से राय नहीं लेते हैं. तीन राजस्व ग्राम होने के बावजूद एक ही वार्ड उरते में अपने ही लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजनाएं दी जाती है. बिना कार्यकारिणी समिति की बैठक किये योजनाएं पारित कर दी जाती है. आवेदन में कहा गया है कि 14वें वित्त आयोग के पैसे से बिना कार्यकारिणी समिति की बैठक किये ही उरते में जलमीनार बनवा दिया गया. उरते के आलावा कहीं जलमीनार नहीं बनाया गया.
स्ट्रीट लाइट के आदेश के विरुद्ध निजी कंपनी से मनमानी तरीके से खरीदी गयी. बिल वाउचर तक नहीं दिखलाया गया. 90 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब होने के कगार पर है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य में काम पूरा नहीं होने के बावजूद अपनी ही बेटी शिला सोरेंग को चेक देकर भुगतान कर दिया. आवेदन में कहा गया है कि मुखिया का पावर सीज कर जांच की जाये. आवेदन में उरते पंचायत के कुल 12 वार्ड सदस्य में सात वार्ड सदस्य ग्लोरिया टेटे, मुक्ता टेटे, सोमारी साव, इसदोर लकड़ा, हेमा देवी, मेरी बाड़ा, ऊषा केरकेट्टा सहित उपप्रमुख सुनील कुमार साहू का हस्ताक्षर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement