Advertisement
माओवादी बंदी. यात्री वाहन नहीं चले व बंद रहीं दुकानें
सिमडेगा : माओवादियों द्वारा आहूत दो दिनी बंद के दूसरे दिन बुधवार को भी व्यापक असर देखा गया. यात्री वाहनों को परिचालन ठप रहा और सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि भारी वाहन एवं ऑटो का परिचालन सुचारू रहा. बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड में सभी […]
सिमडेगा : माओवादियों द्वारा आहूत दो दिनी बंद के दूसरे दिन बुधवार को भी व्यापक असर देखा गया. यात्री वाहनों को परिचालन ठप रहा और सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि भारी वाहन एवं ऑटो का परिचालन सुचारू रहा. बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड में सभी बसें खड़ी नजर आयी. वहीं बस स्टैंड परिसर में ऑटो व अन्य छोटे वाहनों का जमावड़ा देखने को मिला.
यात्रियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया, जिसका लाभ छोटे वाहन चालकों ने उठाया. मनमाने ढंग से किराया वसूला गया. मजबूरन लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए छोटे वाहनों का ही सहारा लेना पड़ा. सभी चौक-चौराहों पर कम भीड़ भाड़ देखी गयी. सड़कें वीरान रहीं. सरकारी दफ्तरों में भी सन्नाटा पसरा रहा. लोगों की उपस्थिति काफी कम रही.
कचहरी परिसर में भी कम लोग ही दिखे. जरूरत के सामान के लिए लोगों को भटकते हुए देखा गया. पेट्रोल, डीजल व जरूरत के सामान नहीं मिलने से लोग खासे परेशान दिखे. दिहाड़ी मजदूरों व रिक्शा चालकों के लिए परेशानी का सबब रहा यह बंद. काम नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग ही घर लौटना पड़ा. जिले के अन्य प्रखंडों में भी बंद का असर देखा गया.
प्रखंड मुख्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. सरकारी दफ्तरों में काम प्रभावित हुआ. समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. दो दिनी बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. विशेष रूप से कोलेबिरा घाटी में विशेष चौकसी बरती जा रही थी. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी. पुलिस विभाग के आला पदाधिकारी गश्त लगा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement