अजजा की महिलाओं को गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिया जायेगा
Advertisement
विकास के लिए बिजली जरूरी : सीएम
अजजा की महिलाओं को गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिया जायेगा सिमडेगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को हेलीकॉप्टर से सिमडेगा पहुंचे. यहां पहुंचने पर बुके देकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. वे सिमडेगा के बीरू विद्युत ग्रिड का उद्घाटन करने आये थे. उन्होंने 132 केवीए विद्युत ग्रिड का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित […]
सिमडेगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को हेलीकॉप्टर से सिमडेगा पहुंचे. यहां पहुंचने पर बुके देकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. वे सिमडेगा के बीरू विद्युत ग्रिड का उद्घाटन करने आये थे. उन्होंने 132 केवीए विद्युत ग्रिड का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य के 247 जनजाति गांवों में सोलर लाइट के माध्यम से बिजली पहुंचायी गयी. उन्होंने कहा कि 60 साल तक केंद्र में गैर भाजपा पार्टी की सरकार रही. उन्होंने कभी भी गांव के विकास पर जोर नहीं दिया. गांव में बुनियादी सुविधा सुविधाओं का अभाव है. बेरोजगारी भी है. केंद्र की मोदी सरकार गांव का विकास चाहती है.
मोदी सरकार ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान के माध्यम से महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. उज्ज्वला योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस एवं राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में चूल्हा का वितरण किया जा रहा है. श्री दास ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया है. महिला विकास के लिए सरकार विशेष तौर पर काम कर रही है. झारखंड एक समृद्ध राज्य है. समृद्ध राज की गोद में पल रही गरीबी को अब नेस्तानाबूद करना है. बिजली ग्रिड का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अब गांव-गांव में बिजली जायेगी. बिजली के बिना विकास संभव नहीं है. शहर की तरह गांव भी रोशन होगा. गांव में बिजली होगी, तो छोटे-छोटे कल-कारखाने लगेंगे. इससे गांव में रोजगार का सृजन होगा. गांव में लोगों को रोजगार मिलेगा, तो पलायन पर भी अंकुश लगेगा. श्री दास ने कहा कि सरकार और अधिकारी गांव का विकास नहीं कर सकते. गांव के विकास में गांव के लोगों को ही आगे आना होगा. मुखिया सही तरीके से गांव का विकास नहीं कर पा रहे थे, इसलिए गांव में ग्राम विकास समिति एवं आदिवासी विकास समिति का गठन किया गया है. आदिवासी विकास समिति और ग्राम विकास समिति को सीधे केंद्र और राज्य से पैसा दिया जायेगा. प्रत्येक महीने समिति की बैठक करनी है. समिति की बैठक में गांव के लोग गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करें. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि आप गांव में बैठ कर ऐसा स्थल का चयन करें, जहां पर चेक डैम का निर्माण हो और उसमें पानी का संचय हो सके. इससे गांव के लोगों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. पैदावार बढ़ेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी. श्री दास ने कहा कि पहले केंद्र और राज्य से पैसा गांव में जाता था, किंतु बीच में ही बिचौलिये, अधिकारी व राजनीति गठजोड़ के कारण रुपया बंट जाता था, किंतु अब ऐसा नहीं होगा. सीधे केंद्र और राज्य सरकार ग्राम विकास समिति के खाते में पैसा डालेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 प्रतिशत राशि सरकार गांव के विकास के लिए देगी, किंतु 20 प्रतिशत राशि के बदले गांव के लोग श्रमदान करेंगे. इससे गांव का चहुंमुखी विकास होगा. गांव में बिजली हो, सड़क हो, शुद्ध पानी की व्यवस्था हो व शिक्षा की व्यवस्था हो इसकी चिंता सरकार कर रही है. श्री दास ने कहा कि हर गांव को सड़कों के माध्यम से मुख्य पथ से जोड़ा जायेगा. कुछ लोग विकास में बाधक बने हुए हैं. ऐसे लोगों को गांव के लोग चिह्नित करें. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है. मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास के कारण ही आज यह ग्रिड चालू हो सका है. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने स्वागत भाषण दिया. मंच पर मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, एसपी संजीव कुमार के अलावा संचरण लाइन के एमडी, विद्युत विभाग के अध्यक्ष सहित बिजली विभाग के जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे. विधि व्यवस्था बनाये रखने पुलिस प्रशासन पुरी तरह से चौकस थी.
परिजनों को मुआवजा दिया गया
कार्यक्रम के दौरान नौ अप्रैल को घटी घटना के प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा गया. नौ अप्रैल को बंगरू कोलयादामर गांव से कामडारा बाराती गयी थे, जहां वाहन दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने मृतक कुलदीप होरो की पत्नी आनंदित होरो, इलयास केरकेट्टा की पत्नी बेरानादित केरकेट्टा, मृतक अलमोन इंदवार के पिता इमील इंदवार, मृतक ओस्कर डुंगडुंग की पत्नी ललिता डुंगडुंग, मृतक अजीत डुंगडुंग के पिता आमरूस डुंगडुंग, मृतक बिनोद तिर्की की पत्नी सबीना तिर्की, मृतक बिलसन बाघवार के पिता सिरिल बाघवार, मृतक योरोम केरकेट्टा की माता इलिसाबा केरकेट्टा को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement