24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें अभिभावक

बिरसा आवासीय विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सलडेगा टांगरीटोली स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यक्रम का […]

बिरसा आवासीय विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के सलडेगा टांगरीटोली स्थित बिरसा आवासीय विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य व लघु नाटिका आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने बेटी बचाओ, स्वच्छता व जीव-जंतु से प्यार आदि विषय पर नाटक का मंचन किया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर अभिभावक विशेष ध्यान दें. बच्चों को लक्ष्य के मुताबिक शिक्षा दिलाने का प्रयास करें. उन्होंने बच्चों से कहा कि ग्रीष्म अवकाश को व्यर्थ नहीं जाने दें. इस दौरान पुस्तकों को अध्ययन जरूर करें. विद्यालय के प्रबंधक शंभु कुमार सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं विशेषताओं की जानकारी दी. स्वागत भाषण प्राचार्या कृति अर्चना ने दिया. धन्यवाद उप प्राचार्य एमरेंसिया खाखा ने किया. कार्यक्रम का संचालन दीपक टेटे व सामुएल खाखा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यनारायण राम, राजमोहन केवट, मारकुस किंडो, स्तेला खेस, रॉकी सामुएल खाखा,निकोलस टेटे, मेरी दोरोथिया, इंदु श्रीवास्तव, अनूपा षाड़ंगी, विनीता कुमारी व दीप्ति अनिमा कुल्लू उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें