28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर का लाभ उठावें ग्रामीण

सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार परिसर में द्वितीय अधिकार शिविर का उदघाटन किया गया. उक्त शिविर 19 मई से 24 मई तक चलेगा. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने फीता काट कर किया. श्री चौधरी ने कहा कि शिविर का लाभ ग्रामीण उठायें. शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की […]

सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार परिसर में द्वितीय अधिकार शिविर का उदघाटन किया गया. उक्त शिविर 19 मई से 24 मई तक चलेगा. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने फीता काट कर किया. श्री चौधरी ने कहा कि शिविर का लाभ ग्रामीण उठायें. शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतें सुनी जायेगी तथा निराकरण किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि शिविर विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी, जिसका लाभ ग्रामीण उठायें. जानकारी की कमी के कारण ग्रामीण योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं जिसे देखते हुए ही सरकार ने शिविर लगा कर योजनाओं की जानकारी देने का निर्णय लिया है. शिविर में डीआरडीए द्वारा संचालित इंदिरा आवास योजना, एलआरएम योजना के अलावा बिरसा आवास, सिद्धु-कान्हू आवास, दीन दयाल आवास आदि की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी गयी. मौके परबीडीओ बंधन लौंग, प्रमुख दिव्या बरला, सीओ एजाज अनवर, सीडीपीओ नीलू रानी, कनीय अभियंता सुनील दत के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये : छह दिवसीय इस शिविर में कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. बाल विकास परियोजना द्वारा मुख्यमंत्री लाडली योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व लाभ योजना सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मल भारत अभियान एवं शौचालय निर्माण आदि की जानकारी दी जा रही है. वहीं कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें