बोलबा(सिमडेगा) : प्रखंड के लोहराटोली में ग्राम सभा की बैठक हुई. बैठक में पिछले दिनों शंख नदी में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाल दिये जाने पर चर्चा की गयी. बैठक में लोगों ने कहा कि जहर डाल दिये जाने के कारण नदी की मछलियां मर गयी हैं तथा पानी भी दूषित हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कहा गया कि नदी के पानी को ही मवेशी पीते हैं तथा ग्रामीण नहाने व धोने का काम करते हैं. जहर डाल दिये जाने के कारण पानी जहरीला हो गया तथा उपयोग के लायक नहीं रह गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि नदी में जहर डालने वालों को चिह्न्ति किया जायेगा.बैठक में मुख्य रूप से ग्राम सभा अध्यक्ष मोतीलाल सेनापति, सचिव विरेंद्र बड़ाइक, मथुरा बड़ाइक, सुरेंद्र बागे, लहर सिंह के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.