सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में द्वितीय अधिकार शिविर को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों में 19 मई से 25 मई तक द्वितीय अधिकार शिविर आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
उन्होंने कहा कि द्वितीय अधिकार शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में संचालित सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाये. उन्होंने कहा कि शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ लोगों के सुझाव एवं समस्याएं भी सुनीं. डीसी श्री रंजन ने कहा कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, निर्मल भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, कल्याण विभाग, मनरेगा, बीआरजीएफ, तेरहवां वित्त आयोग, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगा कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दें.
अधिकार शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी, पदाधिकारी, प्रेस, स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों को आमंत्रित करें तथा उन्हें भी योजना संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दें. बैठक में डीडीसी शिवेंदु सिंह, एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात, डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल, डीएसओ अनिलसन लकड़ा, सीएस डॉ एडीएन प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, सिमडेगा बीडीओ बंधन लौंग, जलडेगा बीडीओ नागेंद्र तिवारी, पाकरटांड़ बीडीओ जोन टुडू, केरसई बीडीओ निदेश कुमार, बानो बीडीओ विशालदीप खलखो, कुरडेग बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.