सिमडेगा : समाहरणालय में बुधवार को डीएलसीसी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उपायुक्त ने सभी बैंक से प्राप्त आधार सिडिंग तथा किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली.
Advertisement
मार्च तक पूरा करें आधार सिडिंग
सिमडेगा : समाहरणालय में बुधवार को डीएलसीसी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उपायुक्त ने सभी बैंक से प्राप्त आधार सिडिंग तथा किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स तथा कर्मी तेज गति से काम करें. आधार सिडिंग तथा मोबाइल सिडिंग का काम मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा […]
उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स तथा कर्मी तेज गति से काम करें. आधार सिडिंग तथा मोबाइल सिडिंग का काम मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा करें. महिला मंडल तथा सखी मंडल द्वारा जिन बैंकों में ऋण के लिए आवेदन दिया गया है, उन्हें जल्द से जल्द ऋण मुहैया करायें. समीक्षा के क्रम में लगभग सभी बैंकों की सीडी रेसियों की कमी को देखते हुए उपायुक्त ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने सीडी रेसियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का निष्पादन समय सीमा के अंदर पूरा करें. बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, आइटीडीए निदेशक, कार्यपालक दंडाधिकारी, एलडीएम व संबंधित बैंक के बैंक प्रबंधक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement