21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से 50 एकड़ में लगी फसल बदबाद

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में गत दिन हुए मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि से लगभग पचास एकड़ में लगा फसल पूरी तरह से बरबाद हो गया. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. प्रखंड के अघरमा पंचायत अंतर्गत अघरमा खास में दस एकड़, बाधटोली में बीस एकड़, रंगामाटी में 10 एकड़, पहाडटोली में आठ […]

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में गत दिन हुए मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि से लगभग पचास एकड़ में लगा फसल पूरी तरह से बरबाद हो गया. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. प्रखंड के अघरमा पंचायत अंतर्गत अघरमा खास में दस एकड़, बाधटोली में बीस एकड़, रंगामाटी में 10 एकड़, पहाडटोली में आठ एकड़, लमकीटोली में पांच एकड़ तथा डुमरडीह में लगभग पांच एकड़ खेत में किसानों द्वारा खीरा, कद्दू, तरबूज, बोदी, टमाटर, करैला, मिरचा आदि का खेती किया गया था.

लेकिन ओलावृष्टि से सारा फसल नष्ट हो गया. इससे किसानों की कमर टूट गयी है. अब उन्हें बैंक का कर्ज चुकाने की फिक्र सता रही है. जिन किसानों का फसल नष्ट हुआ है उनमें रैमन टेटे, लेतारे टेटे, मारकुस डुगडुग, इसंट बारला, अमर हंस, मनोनीत होरो, नमलेन बारला अरसेलेन होरो, पुष्पा सुरीन, सुरजन सुरीन, अथास मिंज, एरोन किस्पोट्टा, नियारन सुरीन,नरेंद्र सिंह, सुमन गुड़िया, विश्वास होरो, किशोर, इलियास, विश्वनाथ लोहरा, विनय बारला, जयनंद होरो, अमृत डुंगडुंग, अल्बर्ट डुंगडुंग, सिवील बारला, एमसन होरो, सैहुन होरो, सामन बारला, तिलक सिंह, बिरेंद्र सिंह, सत्यनारायन सिंह, धनेश्वर सिंह, राजेश होरो, विजय होरो आदि के नाम शामिल है. प्रभावित किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें