सिमडेगा : नक्सलियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़ेे पुलिस पार्टी की चलती गाड़ी पर गोली चला दी. गोली चालक के सिर में लगी. यह घटना शुक्रवार को बोलबा-केरसई थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र वनदुर्गा के पास घटी. घायल चालक संतोष कुमार सिंह के सिर में गोली फंसी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, केरसई थाना की पुलिस टीम से बोलबा थाना क्षेत्र में छापामारी करने गयी थी. थाना प्रभारी रवींद्र कुमार जब अपनी टीम के साथ छापामारी कर लौटने लगे, तो वनदुर्गा के पास बाइक सवार तीन नक्सलियों ने बोलेरो पर गोली चला दी. गोली चालक के सिर में जा लगी.
Advertisement
पुलिस जीप पर फायरिंग चालक को लगी गोली
सिमडेगा : नक्सलियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़ेे पुलिस पार्टी की चलती गाड़ी पर गोली चला दी. गोली चालक के सिर में लगी. यह घटना शुक्रवार को बोलबा-केरसई थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र वनदुर्गा के पास घटी. घायल चालक संतोष कुमार सिंह के सिर में गोली फंसी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती […]
पुलिस जीप पर फायरिंग ….
इसके बाद तीनों नक्सली जंगल की ओर भाग गये. पुलिस को जवाबी कार्रवाई का मौका भी नहीं मिला. घटनास्थल से तत्काल घायल चालक को बीरू लाया गया. यहां डॉ विजय उरांव ने प्राथमिक इलाज किया. सिर में गोली फंसी होने के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया. एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया जायेगा. घटना में नक्सलियों के हाथ होने की दिशा में भी जांच की जा रही है.
िसमडेगा : बाइक सवार तीन नक्सलियों ने चलायी गोली
बोलबा केरसई थाना क्षेत्र के वनदुर्गा के पास की घटना
सिर में फंसी गोली, चालक संतोष रिम्स रेफर
घटना में नक्सलियों के हाथ होने की दिशा में भी जांच की जा रही है : एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement