मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता
मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
सिमडेगा : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक का माहौल मंगलवार को पूरी तरह से शिवमय रहा. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अहले सुबह से ही शहर व गांव में स्थित शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे. मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया.
शहरी क्षेत्र में भगवान शिव की बारात भी निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के गुलजार गली, शामटोली, शिवनगर, सरना मंदिर, केलाघाघ शिव मंदिर के अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी लोगों ने पूजा अर्चना की.
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया. कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर, भंवर पहाड़ शिव मंदिर, गलाटोली शिव मंदिर, बरवाडी शिव मंदिर व कौंदकेरा शिव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
कुरडेग: उमा महेश्वर महावीर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंदिर का पट सुबह पांच बजे पुजारी रूपेश मिश्रा ने खोल दिया था. 10 बजे पुरोहित अजय महाराज ने रुद्राभिषेक पूजा शुरू की. शाम पांच बजे शिव की बारात निकाली गयी. थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से बारात निकाली गयी. इसी क्रम में भस्म आरती का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, अशोक प्रसाद, बैजनाथ जायसवाल, राजनारायण प्रसाद, मनोज जायसवाल, श्यामू बेहरा, बैजनाथ सिंह, काशीनाथ सिंह, अनुज श्रीवास्तव व उमेश जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली स्थित मां बाघचंडी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को अखंड हरि कीर्तन आरंभ हुआ. इसमें कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, सिमडेगा, कमडारा व पश्चिम सिंहभूम सहित ओड़िशा की कीर्तन मंडलियां शामिल हुई. 14 फरवरी को नगर भ्रमण व भंडारा का आयोजन होगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर सिंह, भोला साहू, मनबोध ओहदार, विनोद साहू, गोंदरा सिंह, रंजीत सिंह हरिश सिंह, कुलेश सिंह व भागीरथी साहू के अलावा अन्य की भूमिका सराहनीय रही.
केरसई. प्रखंड के करंगागुड़ी में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पूजा-अर्चना के बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ किया गया.
भंडारा का भी आयोजन किया गया. विधायक विमला प्रधान ने भी शिवालय पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात की शुरुआत कुलुकेरा से की गयी. शिव बारात में शामिल श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए करंगागुड़ी शिव मंदिर पहुंचे. शिव बारात में शिव-पार्वती व भूत-पिशाच के वेश में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंदिर परिसर में शिव बारात का स्वागत किया गया तथा विवाह कराया गया. इस अवसर पर 20 बुजुर्गों को रामरेखाधाम के महंत उमाकांत जी द्वारा सम्मानित किया गया.
पुरोहित की भूमिका दिनेश्वर होता ,अनुराग पाठक, ऋषिकेश पंडा व देवाशीष पंडा ने निभायी. मौके पर दिनेश कुलुकेरिया, लीलू राम अग्रवाल,मधुसूदन साय, गोपाल कुलुकेरिया, कुलभूषण साय, ओम प्रकाश साहू, मानकी लाल ,विजय भूषण साय, वासुदेव कुमार साय, नागेश्वर प्रसाद, देवनारायण देहरी, कैलाश मेहर, बैजनाथ केसरी, संजय ठाकुर व कामेश्वर मांझी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.