Advertisement
मनरेगा के काम से कतरा रहे हैं मजदूर
सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी प्रखंड समिति के तत्वावधान में मनरेगा दिवस पर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने की. धरना में जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं, लेेकिन सरकार […]
सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी प्रखंड समिति के तत्वावधान में मनरेगा दिवस पर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने की. धरना में जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं, लेेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है.
कांग्रेस पार्टी ने लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से मनरेगा चालू किया था, किंतु आज लोग मनरेगा में काम नहीं करना चाह रहे हैं. मनरेगा में मजदूरी भुगतान इतनी जटिल कर दी गयी है कि मजदूर काम करने से कतरा रहे हैं. साथ ही राशि की भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य शराब बंदी कर रहे हैं और यहां सरकार शराब बेच रही है. दिलीप तिर्की ने कहा कि मनरेगा के नाम पर सरकार मजदूरों को ठगने का काम कर रही है. सरकार की हर नीति फेल हो चुकी है. खुशी राम ने कहा कि आम बजट से इस बार लोगों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.
धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. धरना में मुख्य रूप से रावेल लकड़ा, सुशील लकड़ा, कात्यानी प्रसाद,रोसा केरकेट्टा, अरुणा डुंगडुंग, शीला देवी, जोलिभा लकड़ा, हेमंत एक्का, सुधीर कुजूर,आमलुस एक्का, कौशल किशोर रोहिल्ला व राफैल मिंज के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement