सिमडेगा : गणतंत्र दिवस पर जिले के 40 शिक्षकों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा. इसमें दो शिक्षक को राज्य स्तरीय, पांच शिक्षक को जिला स्तरीय एवं 33 शिक्षक को प्रखंड स्तरीय सम्मान दिया जायेगा. राज्य स्तरीय सम्मान पाने वालों में मुकुट गुड़िया व नवीन कुमार, जिला स्तरीय सम्मान पाने वालों में राज कुमार राम, सुगढ़ बुढ़, वरदानी डांग, नारायण साहू व एरिका कंडुलना शामिल हैं.
इनके अलावा प्रखंड स्तरीय सम्मान पाने वाले शिक्षकों में जितेंद्र प्रसाद, रोजलिन कुल्लू, सावधानी कुल्लू, मंजुला टेटे, सुशीला कंडुलना,रोबर्ट समद, कलावती देवी, विवेकानंद पांडेय, विजय गुड़िया, अनिता सोरेंग, फ्रांसिस तिर्की, सुमंती कुमारी,अविनाश कुमार, सुरेश कुजूर, जया प्रभा बेक, राधा बड़ाइक, सुधीर बेक, साधु लोहरा, अनुपा किंडो, बोधन बड़ाइक, जेम्स सोरेंग, सतीश कुमार, संत लाल लोहरा, संतोष कुमार डुंगडुंग, कुमुद बिहारी षाड़ंगी, रेणु कुमारी, सीता लकड़ा, संगीता सुरीन, रामेश्वर साहू, विपिन कुमार समद, अश्रिता डुंगडुंग व जीरेन बरजो शामिल हैं.