19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई योजनाओं का उदघाटन

सिमडेगा : विधायक विमला प्रधान क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को बराबरपानी, खूंटी टोली, जोगबहार पहुंची. इस क्रम में कई जगहों पर विधायक मद से बनी योजनाओं का उदघाटन किया. जोगबहार बकरी टोली में पीसीसी पथ, बराबरपानी में चबूतरा तथा बंगरू कुम्हार टोली में पीसीसी पथ का उदघाटन किया गया. बराबरपानी में लोगों की समस्या […]

सिमडेगा : विधायक विमला प्रधान क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को बराबरपानी, खूंटी टोली, जोगबहार पहुंची. इस क्रम में कई जगहों पर विधायक मद से बनी योजनाओं का उदघाटन किया.
जोगबहार बकरी टोली में पीसीसी पथ, बराबरपानी में चबूतरा तथा बंगरू कुम्हार टोली में पीसीसी पथ का उदघाटन किया गया. बराबरपानी में लोगों की समस्या को सुनने के बाद विधायक ने कहा कि गांव में सोलर चालित जलमीनार को चालू कराने के लिए पीएचइडी के अधिकारियों से बात करेगी.
उन्होंने गांव की महिलाओं से कहा कि वे सभी अाजीविका मिशन से जुड़ कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं. गांवों में खराब पड़े चापानलों को तत्काल बनाने का आदेश विधायक ने संबंधित विभाग को दिया.
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बराबरपानी में बिना सूचना के ही कुछ ग्रामीणों को बैठा कर ग्राम सभा कर लिया गया, जिस कारण गांव के गरीब लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं चढ़ सका.
विधायक ने कार्यक्रम स्थल से डीडीसी को फोन पर गांव में पुन: ग्राम सभा कराने को कहा.भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने, सिंचाई योजना को लागू करने व पेजयल सुविधा मुहैया कराने आदि की मांग की. इस मौके पर दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, घनश्याम सिंह, फणिंद्र खेरवा, गर्वसिंह पेठाई, मनोज बड़ाइक के अलावा अन्य लोग माैजूद थे. इधर, क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई जगहों पर ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बिना आम सूचना के ही कुछ लोगों की उपस्थिति में अधिकारी ग्राम सभा का कोरम पूरा कर चलते बनते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें