Advertisement
ख्रीस्त अनुग्रह भवन में होता है परमेश्वर का निवास
धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कुरडेग : प्रखंड के नोर्थ-वेस्टर्न जीइएल चर्च करमडीह पेरिस में नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. उद्घाटन से पूर्व शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के पश्चात नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन का उद्घाटन बिशप दुलार लकड़ा ने किया. अपने संदेश में बिशप दुलार लकड़ा ने कहा नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह […]
धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
कुरडेग : प्रखंड के नोर्थ-वेस्टर्न जीइएल चर्च करमडीह पेरिस में नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. उद्घाटन से पूर्व शोभायात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा के पश्चात नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन का उद्घाटन बिशप दुलार लकड़ा ने किया. अपने संदेश में बिशप दुलार लकड़ा ने कहा नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन में परमेश्वर का निवास होता है, जहां प्रवेश करने से शांति का अनुभव होता है. नवनिर्मित ख्रीस्त अनुग्रह भवन को विभिन्न रंगों से आकर्षक रूप दिया गया है. इसे और अधिक आकर्षक रूप देने के लिए मसीही भाई, बहन गिरजाघर में आकर प्रभु के वचनों को दुहरायें. भौतिक रूप से नहीं, पर आध्यात्मिक रूप से परमेश्वर के मंदिर को रंग दें. परमेश्वर महिमा का वस्त्र धारण करते हैं.
कार्यक्रम में दो नवजात शिशुओं को उनके माता-पिता, धर्म माता- पिता के समक्ष बापतिस्मा संस्कार ग्रहण कराया गया. प्रभु भोज वितरण के पश्चात अनुष्ठान का समापन किया गया. यहां प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया.
मौके पर रेभ अगस्तुस एक्का, रेभ शांति प्रकाश बेक , रेभ रूपुस खाखा, रेभ जोनसन तिर्की, रेभ प्रीतम मसीह टोप्पो, रेभ जस्टिन एक्का, रेभ चाजरस टोप्पो, रेभ सुरजमनी केरकेट्टा, रेभ अजहर मिंज, रेभ अमरजिउस एक्का, पेरिस सचिव हेवर्ड लकड़ा, शाशि निकाय अध्यक्ष दीपक तिर्की, पूर्व विधायक नियेल तिर्की एवं समस्त करमडीह मंडली के प्रचारक, महिला संघ, युवा संघ के अलावा काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement