नगर परिषद अध्यक्ष ने झोला का वितरण किया
सिमडेगा : ब्रिलियेंट हाई स्कूल में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का वास होता है. उन्होंने पोलिथीन का उपयोग छात्रों से नहीं करने को कहा. इसके लिए आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की.
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.कार्यक्रम के बाद साप्ताहिक बाजार में पोलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों के बीच थैला का वितरण किया गया. मौके पर बीसी सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह देव, युवा अध्यक्ष कृष्णा राय कोटवार, प्रधानाध्यापक गोरखनाथ सिंह, संजय सिंह, दीपक केसरी, गंगाधर लोहरा, वीरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र पंडा,संदीप ठाकुर व कृष्णा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.