Advertisement
सिमडेगा में एक की हत्या
सिमडेगाः सदर थाना क्षेत्र के पाकरटांड़ स्थित सुखा टोंगरी में अज्ञात अपराधियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से टोंगरी में रख दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पाकराटांड़ टिकरा टोली निवासी अलबिनुस किड़ो पिछले चार दिनों से लापता था. सोमवार […]
सिमडेगाः सदर थाना क्षेत्र के पाकरटांड़ स्थित सुखा टोंगरी में अज्ञात अपराधियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से टोंगरी में रख दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पाकराटांड़ टिकरा टोली निवासी अलबिनुस किड़ो पिछले चार दिनों से लापता था.
सोमवार की रात को खेत में लगी फसल की रखवाली करने के लिए निकला. किंतु उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को अलबिनुस का शव टोंगरी से बरामद किया गया.
अलबिनुस की हत्या किसी अज्ञात लोगों ने कर शव को कुछ दूरी पर ले जाकर टोंगरी में फेंक दिया. घटना स्थल से कुछ सामान बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले कर उसका अंत्यपरीक्षण कराया. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement