सिमडेगा: शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बुधवार को मार्केट कांप्लेक्स में घूम-घूम कर गलत ढंग से लगाये गये शेड को हटवाया गया. अभियान के दौरान होर्डिंग सहित अन्य समान को भी जब्त किया गया. एसडीओ जगबंधु महथा के आदेश पर सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने शस्त्र बलों के साथ शहर के मेन रोड, महावीर मंदिर, मार्केट कांप्लेक्स, कचहरी रोड व बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण हटाया.
अभियान के दौरान रोड के किनारे से दुकानों को हटाया गया. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों की सूची तैयार की गयी है. पुनः अतिक्रमण करने पर मामला दर्ज करने की चेतावनी सीओ प्रवीण प्रकाश तिग्गा ने दी. अभियान के तहत मेन रोड में दुकानों के शेड हटाये गये.
मेन रोड से दुकानों की मापी कर शेड को हटाने का निर्देश दिया गया. महावीर चौक व कचहरी रोड के किनारे लगी फल की दुकानों सहित सभी प्रकार की दुकानों को आज भी हटाया गया. दुकानों को हटाये जाने से रोज कमाने-खाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सीआइ मनोहर लिंडा, कर्मचारी ओमप्रकाश साहू व हरिहर प्रसाद के अलावा नगर परिषद कर्मी व शस्त्र बल शामिल थे.