सिमडेगा: भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन सिंह ने की. बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि मंडल समिति में अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. साथ ही सभी मंच, मोर्चा की कार्यसमिति बनायें.
बैठक में महामंत्री लक्ष्मण बड़ाइक, नगर प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, सोनी वर्मा, आशीष सिंह, विनय बाघवार, कुणाल सिंह, सुभाष महतो, कृष्णा ठाकुर, रूनी कुमारी, जोगेंद्र राम, विष्णु महतो, संदीप ठाकुर, सोनू सिंह, संजय केवट, रवींद्र राम, भागीरथ साहू, आनंद बड़ाइक, राम प्रसाद राम व विद्या बड़ाइक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, कोलेबिरा में मंडल अध्यक्ष चिंतामणि साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. यहां पर मंडल प्रभारी संजय शर्मा, पूर्णकालिक सदस्य पशुपतिनाथ पारस मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसमें संगठन को और मजबूत बनाने की बात कही गयी. तामड़ा बचीगा में बीरू मंडल की बैठक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल प्रभारी कृष्णा राय कोटवार उपस्थित थे, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को कहा गया. सेवई बखरीटोली सेवई मंडल की बैठक देवकीनंदन साय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मंडल प्रभारी दीपक पुरी उपस्थित थे. पाकरटांड़ में मंडल समिति की बैठक मनिंद्र बिंझिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल प्रभारी अनूप प्रसाद, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह देव उपस्थित थे.