एक ओर जहां लोग भूख से मर रहे हैं, वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री सरकार के एक हजार दिन पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग निष्क्रिय है. जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने कहा कि भाजपा देश एवं राज्य को बर्बाद करने में लगी है. सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है.
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बेंजामिन लकड़ा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडी सिंह, विक्सल कोनगाड़ी, खुशी कुमार, दिलीप तिर्की, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, रोसा केरकेट्टा, अंजेला तिग्गा, सीमा सीता एक्का, विशाल तिर्की, आकाश सिंह, जेम्स पी केरकेट्टा, प्रो रंजीत कुमार चौधरी, जोलिमा लकड़ा, शीला देवी, रोस प्रतिमा सोरेंग, सुशील लकड़ा, नीलम राकेश मिंज, अशफाक आलम, महताब आलम, मो जमीर खान, कैलाश बामलिया व मो समी आलम सहित अन्य उपस्थित थे.