सिमडेगा : झारखंड के डीआइजी प्रवीण सिंह चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी की समीक्षा करने सोमवार को सिमडेगा पहुंचे. यहां पर समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की.
इस दौरान एसपी समेत सीआरपीएफ के कमांडेंट, आइआरबी के अधिकारी, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन, डीएसपी निखिलानंद दास सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. तैयारी समीक्षा के बाद श्री सिंह ने जिले के एससी असीम विक्रांत मिंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
तैयारी समीक्षा के बाद डीआइजी प्रवीण सिंह ने प्रेस से भी बातें की. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिये पुलिस फोर्स तैयार है. चुनाव के दौरान चिह्न्ति बूथों पर पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी. संवेदनशील तथा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा मतदान केंद्रों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. जो सर्च अभियान चलायेंगे.
श्री सिंह ने विशेष कर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कुल 50 कंपनी फोर्स उपलब्ध है. किसी को मनमानी करने नहीं दिया जायेगा. निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव के लिये पुलिस तैयार है.
मतदान के दिन पुलिस की नजर विभिन्न पथों पर भी रहेगी. मतदान से पूर्व विभिन्न उग्रवादी व अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाया जायेगा. सर्च अभियान में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर तथा कोबरा बटालियन सहित अन्य जवानों द्वारा चलाया जायेगा.