सिमडेगा: समाहरणालय में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उपायुक्त ने बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, उठाव प्रभारी, परिवहन अभिकर्ता व एमओ से कहा कि ग्रामीणों को परेशान न किया जाये. इसका ध्यान रखें.
इसके लिए आपूर्ति पदाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें. जहां तक संभव हो अपने स्तर से मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उसका निष्पादन करें. अनाज वितरण में धांधली किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने प्रत्येक माह की 20 तारीख से पहले राशन का उठाव सुनिश्चित करने तथा 20-25 तारीख के बीच हर-हाल में कार्डधारियों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया.
उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच एलपीजी सिलिंडर तथा चूल्हा वितरण के लिए गैस एजेंसियों को विशेष कैंप प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि डीलर द्वारा अनाज वितरण में धांधली की शिकायत आती है, तो संबंधित क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी समान रूप से जिम्मेवार होंगे. इसके अतिरिक्त 13 फोक्स एरिया के पाकरटांड़, बानो तथा सिमडेगा प्रखंड में नयी जनवितरण प्रणाली की दुकान स्थानीय महिला समूहों को प्राथमिकता के आधार पर निर्गत करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्डधारियों को कम राशन देने की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.