कोलेबिरा: थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के जिल्पी सरइपानी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को मार कर दफन कर दिया था. पुलिस ने कब्र खोद कर महिला के शव को निकाला. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर की दोपहर करीब 11.30 बजे 28 वर्षीया महिला नामलेन सुरीन ने अपने बच्चे अमित सुरीन व कुलदीप सुरीन को बैल चराने के लिए कहा. इसी बीच नामलेन का पति भूषण सुरीन वहां पहुंचा.
किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. आवेश में आकर भूषण सुरीन ने अपनी पत्नी नामलेन सुरीन पर टांगी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद उसने अपने दोनों पुत्रों को मामले की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी. इससे दोनों पुत्र डर गये. इसके बाद भूषण ने अपनी पत्नी के शव को घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में ले गया. जंगल में गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया.
इधर, गांव वालो ने भूषण की पत्नी को घर में नहीं देख पत्नी के बारे में भूषण से पूछताछ करने लगे. बार-बार पूछे जाने पर ग्रामीणों को भूषण ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद गांव वालों ने भूषण को पकड़ कर कोलेबिरा पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी अंचलाधिकारी प्रताप मिंज की देखरेख में घटना स्थल जाकर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व कुदाल को जब्त किया. उनकी देखरेख में ही शव को गढ़े से निकाला गया. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
तीन बच्चे हुए अनाथ
घटना के बाद भूषण के तीनों बच्चे नौ वर्षीय अमित सुरीन, सात वर्षीय कुलदीप सुरीन व चार वर्षीय रैमी सुरीन अनाथ हो गये. अब उन बच्चों की जिम्मेवारी 70 वर्षीय दादी सुलामी सुरीन पर है. सुलामी सुरीन स्वयं किसी प्रकार अपना जीवन चला रही है. ऐसे में तीन बच्चों का दायित्व वह कैसे निभायेगी, यहां चर्चा गांव वालों के बीच बना हुआ है.