इस ग्रुप का तार रांची व राउरकेला से भी जुड़ा है. रांची व राउरकेला में भी जरूरत पड़ने पर ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता है. ग्रुप के सदस्य स्वयं अस्पताल जाकर रक्तदान करते हैं.
इसी क्रम में गुरुवार को ग्रुप के गुडू झा, रतन केसरी, आनंद कुजूर, मो फहीम व तुलसी ने रोगियों के लिए रक्तदान किया. उन्होंने सदर अस्पताल में भरती कुंती कुमारी, पुष्पा देवी व हन्ना कुल्लू के लिए एवं शांति भवन मेडिकल सेंटर में मुनेश्वर प्रसाद एवं थेलेसीमिया से पीड़ित मरीज के लिए रक्तदान किया. इस कार्य सिमडेगा ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्य विनीत मित्तल, नरेश शर्मा नरेशी, मो खुबैब , प्रेम प्रकाश गिरी, कात्यानी प्रसाद व सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.