सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज के सभागार में प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा एवं लोकतंत्र पर उपायुक्त के साथ खुला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त राजीव रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों से खुला संवाद किया गया. विद्यार्थियों ने लोक सभा चुनाव से संबंधित कई सवाल उपस्थित पदाधिकारियों किये तथा कई राय भी दिये.
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि युवा वर्ग सहित सभी वर्ग के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. विशेष रूप से युवा वर्ग अपने वोट के महत्व को समझें. आप का एक मत देश का भविष्य बदल सकता है. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की की जरूरत है. खुद भी वोट करें तथा दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें. श्री रंजन ने यह भी कहा कि मतदान सोच समझ करें. मतदान करने के लिए आप स्वतंत्र हैं. अपने मन पसंद प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करें. प्रशिक्षु आइएएस संदीप कुमार ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं.
मतदान के प्रति युवा जागरूक होंगे तो अन्य लोगों में भी जागरूकता आयेगी. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित तौर करें. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडीसी शिवेंदु सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, डॉ मिश्र, प्रो देवराज प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.