सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र के सेवई गोरया बहार गांव में एक महिला के बाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना से आसपास के लोग डरे हुए हैं, किंतु पुलिस ने इसे अफवाह बताया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात सरोजनी केरकेट्टा खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गयी. इसी क्रम में रात करीब 8.30 बजे उसे एहसास हुआ कि कोई उसका बाल काट रहा है.
वह उठ गयी, तो देखा कि बिस्तर पर कटे हुए बाल पड़े हैं. उसने तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ओझागुणी शुरू हो गयी. सुबह में घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी शस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. महिला को देखा. ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. बैठक में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि अंधविश्वास में न पड़ें. इसके बाद पुलिस महिला सरोजनी केरकेट्टा को अपने साथ इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल ले आयी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला के बाल की जांच कर कहा कि बाल कटा हुआ नहीं है.
इधर, एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि घर के अंदर बिस्तर से महिला का बाल बरामद किया गया है, किंतु महिला का बाल कटा हुआ नहीं पाया गया. बाल कैसे बंद कमरे में पहुंचा, यह जांच का विषय है. पुलिस मामले की जांच करेगी.