28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखरा बचाओ, अखरा बढ़ाओ कार्यक्रम 28 को

सिमडेगा : पार्वती शर्मा महिला महाविद्यालय स्थित छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र में चक्रीय विकास संस्थान द्वारा पंजीकृत इकाई झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच की बैठक सत्यव्रत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में करमा पर्व के पूर्व संध्या पर 28 अगस्त को दिन के साढ़े बारह बजे से अखरा बचाओ, अखरा बढ़ाओ कार्यक्रम […]

सिमडेगा : पार्वती शर्मा महिला महाविद्यालय स्थित छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र में चक्रीय विकास संस्थान द्वारा पंजीकृत इकाई झारखंडी भाषा संस्कृति रक्षा मंच की बैठक सत्यव्रत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में करमा पर्व के पूर्व संध्या पर 28 अगस्त को दिन के साढ़े बारह बजे से अखरा बचाओ, अखरा बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर रंगारंग लोक गीत, लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में लगभग एक हजार नृत्य कलाकार एवं 40 ढाक नगाड़ा के कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, जानकारी देवी, इग्नेस कुमार, देवदास विश्वकर्मा सहित सजनी ग्रुप के कलाकार भी भाग लेंगे.कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया
इसमें सत्यव्रत ठाकुर को संयोजक सह सचिव, प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा, सोहन बड़ाइक,श्यामसुंदर मिश्रा, एलिसा सोरेंग, कांता निर्मला कुल्लू, दिलेश्वर साहू, जाफर खान, घानु लोहरा, साधु मलुआ, आदित्य नारायण सिंह को संरक्षक, विद्या बड़ाइक को अध्यक्ष, काशीलाल नायक, सखी यादव, मनोज बड़ाइक,नीली अनिता डुंगडुंग को उपाध्यक्ष, राजनाथ मांझी, फुलजेंसिया डुंगडुंग,अभिषेक तिर्की को सह सचिव, संजय मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
बैठक में मुख्य रूप से जीतवाहन बड़ाइक, बाबूलाल नायक, लालधन नायक, देव मोहन नायक, भरत सिंह, तारसियुस डुंगडुंग,जयवंत कुजूर,अंजना हेमरोम,मंजीता कुमारी, प्रोफुलित कुल्लू, रश्मि डुंगडुंग,मीना कुमारी, सुनीता कुमारी, अचला लुगून, उजीता कुमारी, ज्योति कुल्लू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें