सिमडेगा : झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार को जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड पार्टी के कई झंडे लगे हुए पाये. जिसके बाद ही मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश नारायण उद्यान में मजदूर यूनियन द्वारा बैठक बुलायी गयी थी. इस दौरान उद्यान के बाहर एवं अंदर झापा के कई झंडे भी लगा दिये गये थे.
बाद में बैठक में शामिल लोगों ने जुलूस भी निकाला और झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इधर झंडा लगाये जाने की जानकारी बीडीओ बंधन लौंग को मिली. जानकारी मिलते ही बीडीओ श्री लौंग, एएसआई राजेंद्र कुमार, बीएओ कुलदीप ओहदार एवं बीसीओ कृष्ण कुमार चौधरी वहां पहुंचे और लगाये गये झंडे की फोटोग्राफी भी करायी. इस संबंध में बीडीओ श्री लौंग ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में झापा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया जायेगा.