सिमडेगा : दो नाबालिग बच्चियों को दिल्ली ले जाकर एजेंसी के हाथों बेचने वाले दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्चियों को दिल्ली के विभिन्न स्थलों से बरामद कर लिया गया.
इस संबंध में डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि हुरदा निवासी रमेश बड़ाइक ने छह माह पूर्व साहूबेड़ा की दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर दिल्ली ले गया था. इसके बाद उक्त बच्चियों को एक एजेंसी के हाथों बेच दिया था. एजेंसी द्वारा उक्त युवतियों को काम पर लगा दिया गया था, किंतु उनका वहां शोषण किया जा रहा था. बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर ने टीम बना कर दिल्ली भेजा तथा उक्त बच्चियों को बरामद कर लिया. बच्चियों को परिजनों को हवाले कर दिया गया है, जबकि गिरफ्तार रमेश बड़ाइक को जेल भेज दिया गया.