Advertisement
दर्शन दिये भगवान जगन्नाथ,खींचे रथ
कोलेबिरा में मेला का आयोजन, टुकुपानी में भंडारा का आयोजन, विधायक भी रथ खींचने में शामिल हुईं सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. टुकुपानी गोपाल ठाकुरबाड़ी में रविवार सुबह से ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र जी के विग्रहों की […]
कोलेबिरा में मेला का आयोजन, टुकुपानी में भंडारा का आयोजन, विधायक भी रथ खींचने में शामिल हुईं
सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. टुकुपानी गोपाल ठाकुरबाड़ी में रविवार सुबह से ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र जी के विग्रहों की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग महाप्रसाद ग्रहण करने के लिये आये. विधायक विमला प्रधान ने भी प्रसाद ग्रहण किया.
पूजा-अर्चना के बाद लगभग तीन बजे भगवान की आरती उतारी गयी. आरती के बाद विग्रहों को रथ पर विराजमान कराया गया. तीन बजे के करीब टुकुपानी से रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा टुकुपानी से निकल कर खैरन टोली, भट्ठी टोली होते हुए नीचे बाजार पहुंची. रास्ते में विभिन्न स्थलों पर रथ को रोक कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाये. नीचे बाजार से रथ धीरे-धीरे मौसी बाड़ी रामजानकी मंदिर की ओर बढ़ी़ मौसी बाड़ी रामजानकी मंदिर में आरती के बाद विग्रहों को मंदिर में विराजमान करा दिया गया.
रथ यात्रा को सफल बनाने में पुजारी सतीश पाठक, प्रो रामकुमार प्रसाद, प्रो देवराज प्रसाद, बसंत प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, गोपी प्रसाद, कुणाल प्रसाद, महेश, मनोज कोनबेगी, पवन जैन, मंटू विश्वकर्मा, सुभाष, पींकू पाठक व अन्य शामिल थे.
कोलेबिरा़ कोलेबिरा प्रखंड के भंवर पहाड़गढ़ से भगवान जगरनाथ स्वामी की रथ यात्रा धूमधाम से निकली. रथ यात्रा की अगुवाई सरदार तपेश सिंह, अमरनाथ सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, अभिमन्यु सिंह आदि ने किया. श्रद्धालु हर-हर महादेव तथा हरि बोल के नारों के साथ कोलेबिरा मुख्य पथ बाजार रोड होते मौसी बाड़ी परिसर तक ले गये. जहां पर भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के विग्रहों को पंडित चिंतामणि मिश्रा ने विधि-विधान के साथ नौ दिनों के लिए स्थापित किया. नौ दिनों तक मौसी बाड़ी परिसर में हरि कीर्तन तथा भंडारा होगा. रथ यात्रा के अवसर पर कोलेबिरा में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेले में बिजली का झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, नाव झूला, मौत का कुआं, सर्कस आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बंगाल से आये हलवाइयों द्वारा लगाये गये मिठाई लोगों काे पसंद आ रहा है. कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार तथा बीडीओ अजय भगत विधि-व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.
बानो़ लचरागढ़ में रथ यात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नौ दिनों के लिए मौसीबाड़ी चले गये. रथ यात्रा भगवान जगरनाथ मंदिर से शुरू हुई़ विभिन्न मार्ग से होते हुए भगवान के विग्रहों को मौसी बाड़ी पहुंचाया गया. इससे पूर्व विग्रहों की पूजा पंडित मनमोहन पंडा व कौशलेश दुबे ने किया. रथ यात्रा को सफल बनाने में विवेक पंडा, नथन पंडा, भागीरथी साहू, परमानंद सिंह, अविनाश साहू सहित अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.
गरजा़ गरजा में रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इसे सफल बनाने में विजय प्रसाद, संतोष मिश्रा, अक्षय कुमार, मानस प्रसाद, नरेंद्र प्रधान, फुलन प्रसाद, अशोक नंद व अन्य ने सराहनीय योगदान दिया. तामड़ा में भी पूरे उत्साह के साथ रथ यात्रा निकाली गयी. तामड़ा बस्ती से रथ यात्रा निकल कर टभाडीह मौसी बाड़ी पहुंची. इसे सफल बनाने में काशीनाथ पुरी, जितेंद्र पुरी आदि ने सराहनीय योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement