Advertisement
विश्व योग दिवस को लेकर प्रभात फेरी
सिमडेगा : विश्व योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया गया है. योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय , एसएस बालिका उच्च विद्यालय , राजकीय मध्य विद्यालय ठाकुरटोली, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय […]
सिमडेगा : विश्व योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया गया है. योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को योग जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय , एसएस बालिका उच्च विद्यालय , राजकीय मध्य विद्यालय ठाकुरटोली, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं सुबह लगभग सात बजे अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जमा हुए. इसके बाद सामूहिक रूप से प्रभात फेरी की शुरुआत की गयी. प्रभात फेरी में शामिल विद्यार्थी कचहरी रोड, झूलन सिंह चौक, मुख्य पथ व महावीर चौक होते हुए पुन: अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे.
प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, बीपीओ अनिल खलखो, शिक्षक वाइके पांडेय व जवाहर चौधरी आदि कर रहे थे. प्रभात फेरी में शामिल बच्चे योग करें निरोग रहें आदि नारेबाजी कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि विश्व योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया गया है. इस मौके पर जिला सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला मुख्यालय में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया गया है, जहां विधायक, डीसी व एसपी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement