सिमडेगा : वकालत खाना परिसर में बार एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन के अधिवक्ता अनूप टोप्पो ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. साथ ही एक साल की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया.
एसोसिएशन के बॉयलॉज में सुधार के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें अधिवक्ता जितेंद्र अशोक, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता नारायण बंसल को सदस्य बनाया गया. बैठक में अधिवक्ताओं के सालाना शुल्क में बढ़ोतरी की गयी. संचालन एसोसिएशन के सचिव यूसुफ खान ने किया. मौके पर अधिवक्ता प्रदुमन सिंह, शमीम अख्तर, सगीर अहमद, विजय बक्शी, वृखभान अग्रवाल, सुरेश प्रसाद, ओंकार प्रसाद, सिद्धन प्रसाद व रामप्रीत प्रसाद के अलावा अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.