Advertisement
आठ पशु तस्कर गिरफ्तार
144 मवेशी पुलिस ने जब्त किया सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में जलडेगा पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कारों के पास से 144 मवेशियों को भी जब्त किया. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि ओड़िशा के रास्ते मवेशियों की तस्करी हो रही है. इसके बाद […]
144 मवेशी पुलिस ने जब्त किया
सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में जलडेगा पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कारों के पास से 144 मवेशियों को भी जब्त किया. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि ओड़िशा के रास्ते मवेशियों की तस्करी हो रही है. इसके बाद तस्करों को पकड़ने की रणनीति बनायी गयी.
एसपी के आदेश पर ओड़गा थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में पहाड़टोली तालाब के समीप काफी संख्या में पशु दिखे, जिन्हें तस्कर ले जा रहे थे. पुलिस ने सभी आठ लोगों को धर दबोचा और 144 मवेशियों को जब्त कर लिया. पशु तस्करी के सभी अरोपियों के खिलाफ ओडगा थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस पशु तस्कारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पशु तस्करी के मामले में ओड़िशा के लोग सक्रिय हैं. जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें सात ओड़िशा के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement