27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण पुलिस को अपना मित्र समझें

बानो : बानो प्रखंड के गिरदा थाना में पुलिस पब्लिक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि आपसी तालमेल व सहयोग से क्षेत्र का विकास संभव है. कहा कि ग्रामीण किसी के बहकावे मे गलत कार्य न करे व अफवाह पर ध्यान […]

बानो : बानो प्रखंड के गिरदा थाना में पुलिस पब्लिक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीपीओ अमित कुमार सिंह उपस्थित थे.बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि आपसी तालमेल व सहयोग से क्षेत्र का विकास संभव है. कहा कि ग्रामीण किसी के बहकावे मे गलत कार्य न करे व अफवाह पर ध्यान न दे. किसी प्रकार की जानकारी होने पर थाना प्रभारी व जिला पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. पुलिस पब्लिक बैठक करने का उद्देश्य पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करना है. ग्रामीण पुलिस को अपना मित्र समझे. जनप्रतिनिधि जागरूक हो तभी गांव का विकास होगा. अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी से करें. बैठक मे ग्रामीणों ने बताया कि हुरदा मे आठ दिन से बिजली नहीं है.
एक सप्ताह पहले आंधी तुफान आने से बिजली के पोल व तार टूट गये है. इस संबंध ने विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कॉमर्शियल बैंक खोलने व हुरदा में मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त कराने व पुबड़ा मोड़ से वितुंका तक पथ निर्माण सहित विभिन्न समस्या के बारे अवगत कराया. ग्रामीणों ने पुलिस ने हड़िया दारु बिक्री बंद कराने की मांग की. बैठक को पुलिस निरीक्षक अालोक कुमार, बानो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व गिरदा ओपी प्रभारी जोन मुर्मु व जेजे के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार टोप्पो, बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने संबोधित किया. इस अवसर पर उपप्रमुख नमजन जोजो, मुखिया सुर्दशन मड़की,केशव साहु, सचिन बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, रवि महतो, रामनरेश साहू, तारामुनि देवी, महेश सिंह, प्रधान लुगुन, घनश्याम सिंह व अन्य मौजूद थे.
जयदीप 79% अंक के साथ विद्यालय टॉपर
बानो. बानो प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय जीतुटोली में दसवीं की परीक्षा में 75 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. विद्यालय में कुल 81 छात्रों ने परीक्षा दी. जयदीप कुल्लु 79 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर रहा. सुनील सोरेंग 74 व आसीत समद ने 71 प्रतिशत लाकर विद्यालय में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. प्राचार्य एरिक जोसेफ व आशिष कुमार ने छात्रों को बधाई दी है.
नगर अपना का सफाई अभियान आज
सिमडेगा. नगर अपना संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सफाई अभियान पांच जून को चलाया जायेगा. इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने बताया कि सुबह सात बजे से गांधी मैदान एवं आसपास के इलाके की सफाई की जायेगी. साथ ही स्वच्छता विषय पर परिचर्चा भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें