चाईबासा : महिला कॉलेज चाईबासा में इस वर्ष नयी तकनीक (वर्चुअल क्लास रूम) से बीसीए की पढ़ाई शुरू होगी. इसके माध्यम से इस महाविद्यालय की छात्राएं अपने कक्षा से ही देश-विदेश के महाविद्यालयों में चल रहे लेक्चर से रूबरू हो सकेंगे. इस तकनीक के माध्यम से छात्राएं दूसरे विवि के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से […]
चाईबासा : महिला कॉलेज चाईबासा में इस वर्ष नयी तकनीक (वर्चुअल क्लास रूम) से बीसीए की पढ़ाई शुरू होगी. इसके माध्यम से इस महाविद्यालय की छात्राएं अपने कक्षा से ही देश-विदेश के महाविद्यालयों में चल रहे लेक्चर से रूबरू हो सकेंगे. इस तकनीक के माध्यम से छात्राएं दूसरे विवि के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से सवाल-जवाब कर सीधे तौर पर पढ़ाई कर पायेंगे. बीसीए की पढ़ाई में कुछ विशेष सुविधाएं भी प्रदान की गयी है.
इंटरनेटयुक्त लैब, विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिये नियमित रूप से सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन, एसीसी, एसटी एवं ओबीसी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान, छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा इत्यादि शामिल है. बीसीए में नामांकन के लिए 45 प्रतिशत अंक के साथ गणित अनिवार्य विषय होना चाहिए.
इंटर में नामांकन के लिए 7 से मिलेगा प्रोस्पेक्टस :
महिला कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए 7 जून से सत्र 2017-19 के लिए प्रोस्पेक्टस दिया जायेगा. इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज काउंटर से सुबह 11 बजे नामांकन फाॅर्म हासिल कर सकते हैं. आइएससी में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सामान्य कोटि, ओबीसी कोटि की विद्यार्थियों का सीधे नामांकन होगा. जबकि 45 प्रतिशत अंक लाने वाले एसटी व एससी कोटि के विद्यार्थियों का सीधे नामांकन होगा. 19 जून से नामांकन आरंभ होगा.