सीनी : सीनी पंचायत भवन में मुखिया कान्हू माझी की अध्यक्षता में पेयजल उपभोक्ता समिति एवं ग्रामीणों की बैठक हुई. इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से की जाये, क्योंकि हमलोग नियमित बिल का भुगतान करते है. साथ ही जल की आपूर्ति निर्धारित समय पर ही हो. बांधगोड़ा निवासी गणेश राम ने कहा कि पाइप लाइन का विस्तारीकरण नहीं होने से क्षेत्र अाज भी जल आपूर्ति से वंचित है. रवींद्र साव ने कहा कि जल के शुद्धिकरण पर भी ध्यान दिया जाये.
मुखिया ने कहा कि नियमित बिल का भुगतान समय पर नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने पेय जल को सुचारु ढंग से चलाने के लिए बिल पंचायत भवन में जाकर जमा करने का निर्णय लिया. जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगे उनका कनेक्शन काटा जायेगा. मौके पर जल सहिया ज्योति मुखी, उप मुखिया अशोक अग्रवाल, पिंटू गुप्ता, बंटू साह, तुलसी दास, चंदन साह, रंग लाल प्रसाद व ग्रामीण उपस्थित थे. मालूम हो कि सीनी में पाइप लाइन से जलापूर्ति 31 मई की संध्या से प्रारंभ हो गयी.