कुचाई के अरुवां में रात्रि शिक्षा चौपाल का आयोजन
Advertisement
बच्चों को पढ़ा लिखा कर बनायें आदर्श नागरिक
कुचाई के अरुवां में रात्रि शिक्षा चौपाल का आयोजन खरसावां : कुचाई के अरुवां व पोंडाकाटा में रात्रि शिक्षा चौपाल के तहत शिक्षा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खोलको ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. […]
खरसावां : कुचाई के अरुवां व पोंडाकाटा में रात्रि शिक्षा चौपाल के तहत शिक्षा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खोलको ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. श्रीमती खोलको ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है.
पठन पाठन का स्तर ऊंचा करने के लिए हर तरह के प्रयोग किये जा रहे है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने तथा पढ़ा लिखा कर आदर्श नागरिक बनाने की अपील की. राज्य साधन सेवी तरुण सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा दी जा रही है. जब तक हम पूर्ण रूप से शिक्षित नहीं होते है, तब तक विकसित नहीं हो सकते. मौके पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement