कॉलेज के प्राचार्य पर शिक्षित बेरोजगार संघ ने लगाये कई आरोप
Advertisement
फर्जी नामांकन व अनुदान लेने के खिलाफ प्रदर्शन
कॉलेज के प्राचार्य पर शिक्षित बेरोजगार संघ ने लगाये कई आरोप जगन्नाथपुर : शिक्षित बेरोजगार संघ ने गुरुवार को नोवामुंडी इंटर कालेज पर फर्जी नामांकन व फर्जी अनुदान लेने का आरोप लगाते अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से शिक्षा सचिव को इसकी जांच के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया. […]
जगन्नाथपुर : शिक्षित बेरोजगार संघ ने गुरुवार को नोवामुंडी इंटर कालेज पर फर्जी नामांकन व फर्जी अनुदान लेने का आरोप लगाते अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से शिक्षा सचिव को इसकी जांच के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया. पत्र में लिखा गया है कि कॉलेज के प्राचार्य की बहाली गलत तरीके से हुई है. प्रबंधन समिति व शासी निकाय समिति में प्राचार्य अपने लोगों को रख कर कॉलेज को मनमाने तरीके से चला रहे हैं.
इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज के छात्र छात्राओं से राशि लेकर नियमित नामांकन दिखाकर परीक्षा में शामिल करने, सरकारी अनुदान राशि का दुरुपयोग करने, कॉलेज को सरकार से प्राप्त अनुदान राशि का 40 प्रतिशत राशि विकास, मरम्मत, रंगरोगन के लिए रखती है. जबकि कॉलेज की मरम्मती, रंगरोगन, शौचालय निर्माण, पेयजल की आपूर्ति आदि सभी कार्य स्थानीय प्राइवेट मांइस मालिकों द्वारा किया जाता है.
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंकु ने किया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य मनोजीत विश्वास ने कहा कि उक्त आरोप बेबुनियाद व निराधार है. किसी तरह की अनुदान राशि की हेराफेरी व फर्जी नामांकन नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement