सरायकेला . 45 जाहेरथान की घेराबंदी पर खर्च होंगे 6.24 करोड़ रुपये
Advertisement
जिले के 72 जाहेरथान की होगी घेराबंदी
सरायकेला . 45 जाहेरथान की घेराबंदी पर खर्च होंगे 6.24 करोड़ रुपये सरायकेला : जिले के 72 सरनास्थल व जाहेरथान की घेराबंदी की जायेगी. इसमें चांडिल अंचल के 38 व नीमडीह अंचल के सात जाहेरथान की घेराबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. छह करोड़ 24 लाख 53,400 रुपये की लागत से 45 जाहेरथान […]
सरायकेला : जिले के 72 सरनास्थल व जाहेरथान की घेराबंदी की जायेगी. इसमें चांडिल अंचल के 38 व नीमडीह अंचल के सात जाहेरथान की घेराबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. छह करोड़ 24 लाख 53,400 रुपये की लागत से 45 जाहेरथान व सरना स्थल की घेराबंदी की जायेगी.जानकारी देते हुए समेकित जनजाति विकास अभिकरण के निदेशक बालकिशुन मुंडा ने बताया कि चांडिल व नीमडीह अंचल से प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंचलों के भू अभिलेखागर में दर्ज 45 जाहेरथान व सरना स्थलों की घेराबंदी कार्य के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. इन जाहेरथानों की घेराबंदी कार्य शीघ्र शुरू होगा.
सरायकेला, खरसावां, कुचाई व गम्हरिया अंचल भू अभिलेखागार में दर्ज 27 जाहेरथानों की घेराबंदी के लिए विभागीय स्वीकृति के लिए आवेदन प्रक्रिया में है. आवेदनों की स्वीकृति के बाद इन जाहेरथानों की घेराबंदी के लिए राशि विमुक्त कर दी जायेगी. अंचल अंतर्गत हल्का में दर्ज सभी जाहेरथानों की घेराबंदी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement