18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां : 32 गांव आठ दिनों से अंधेरे में, 1500 परिवार परेशान

बीते 15 मई को आयी आंधी में गिर गये थे बिजली के 25 पोल व तार दिन में भीषण गरमी से परेशान लोग रात में अंधेरे में रह रहे विभाग का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लोग, सिर्फ मिल रहा आश्वासन खरसावां : खरसावां प्रखंड के 32 गांवों के लोग बीते आठ दिनों से अंधेरे […]

बीते 15 मई को आयी आंधी में गिर गये थे बिजली के 25 पोल व तार

दिन में भीषण गरमी से परेशान लोग रात में अंधेरे में रह रहे
विभाग का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लोग, सिर्फ मिल रहा आश्वासन
खरसावां : खरसावां प्रखंड के 32 गांवों के लोग बीते आठ दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं. बीते 15 मई को आयी आंधी में अलग-अलग जगहों पर बिजली के 25 पोल व तार गिर गये थे. अबतक बिजली के पोल व तार दुरुस्त नहीं होने से तेलायडीह व जोरडीहा पंचायत के सभी गांवों में ब्लैक आउट है. करीब 1500 परिवार अंधेरे में हैं. ग्रामीण दिन में ऊमस भरी गरमी से परेशान हैं, तो रात में ढिबरी जलाकर रहने को विवश हैं. स्थानीय उपभोक्ता बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. समय के साथ उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
बड़ाबांबो बाजार : दिन में खुलती हैं दुकानें, शाम होते ही बंद
बिजली सेवा बाधित रहने के कारण बड़ाबांबो बाजार में अंधेरा छाया हुआ है. दिन में किसी तरह बाजार की दुकान खुलतीं है, लेकिन अंधेरा होने के कारण शाम होते ही बाजार बंद हो जाता है. इससे दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. वहीं जेरक्स, मोबाइल रिचार्ज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों का व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है.
इन गांवों में ठप है बिजली की आपूर्ति
खरसावां के डंगलटांड, उधड़िया, गोपालपुर, पोटोबेड़ा, राजाबासा, गितिलोता, जामडीह, जोरडीहा, फुचुडुंगरी, बालियाटांड, छोटाबांबो, बड़ाबांबो, सोनापोस, रुगडी, सुपायसाई, तेलांगजुड़ी, कोतुआलसाई, सरगीडीह, पिताकलांग, महादेवबुटा, छोटासरगीडीह, लोसोदिकी, कुडमा, बडाकुड़मा, गोलटांड, सिंगाडीह, जेनासाही, तेलायडीह, बोरहासाई, हेसाडीह, कोतुआलसाई, मारुसाई गांव में बिजली गुल है.
युवा कांग्रेस ने दी तालाबंदी की चेतावनी
युवा कांग्रेस के खरसावां विस अध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बिजली आपूर्ति से प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आठ दिनों में एक भी बिजली के पोल को नहीं उठाया गया. मिश्रा ने कहा कि अगले तीन दिनों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो बिजली विभाग कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
दैनिक विद्युत कर्मी 20 दिन से हड़ताल पर
ज्ञात हो कि स्थायीकरण की मांग पर खरसावां व कुचाई में दैनिक लाइन मेन व बिजली मिस्त्री 20 दिनों से हड़ताल पर है. इस कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. बिजली विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
बिजली विभाग के जेइ संजय सवैया का मोबाइल नंबर 9431135939 स्विच ऑफ रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका. सहायक अभियंता ने मोबाइल 9431135938 पर कॉल रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें