सरायकेला : स्थानीय अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में सरायकेला मैक्सी टैक्सी संघ की बैठक छोटराय किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ ने परिचालन शुल्क व कागजात से संबंधित नियमों में बदलाव की मांग की. संघ ने सभी वाहन मालिकों को जल्द से जल्द वाहन की सही कागजात संघ के पास जमा करने को कहा है.
संघ ने अनुमंडल चौक पर वाहन ठहराव का किराया पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने का निर्णय लिया है. नये वाहन के परिचालन दर्ज कराने का शुल्क 300 रुपये रखा गया हैं. एक दीन में दो वार परिचालन करने पर भी 20 की जगह 10 रुपये अदा करना पड़ेगा. बैठक में उपाध्यक्ष आब्दुल कुद्दुस, संजय कुमार सोय, बादल माझी, दीपक कुमार महापात्र के अलावा कई वाहन मालिक उपस्थित थे.