सरायकेला/ राजनगर : बच्चा चोर की अफवाह में राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई गांव में चार लोगों की हत्या मामले पर पुलिस ने धरनीधर ज्योतिष उर्फ धरनी (48) एवं तुरुप महतो उर्फ दिनेश महतो (48) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरायकेला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राकेश बंसल ने कहा कि विगत गुरुवार की सुबह राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई गांव में बच्चा चोर के आरोप में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो कर चार लोगों की हत्या कर दिये थे.
साथ ही पुलिस के साथ भी मारपीट किया गया था. मामले पर राजनगर थाना में 21 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के पश्चात पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिसिया पुछताछ में और लोगों के नाम का भी खुलासा हुआ है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने बताया कि घटना के जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीएसपी दीपक कुमार भी उपस्थित थे.
बच्चा चोरी के संदेह में ही हुई हत्या: एसपी
एसपी राकेश बंसल ने कहा कि राजनगर में चार लोगों की हत्या का मामला पूर्णत: बच्चा चोरी के अफवाह के कारण ही घटी है. इसका दूसरा कुछ भी कारण नहीं है.