खरसावां : उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर खरसावां के रिडिंग स्कूल परिसर में रात्रि चौपाल लगाया गया तथा रात्रि विश्राम किया गया. इस अवसर पर खराब चापाकल की मरम्मत, पेयजल, सिंचाई, पेंशन व राशन कार्ड आदि का मुद्दा छाया रहा. साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी व स्वरोजगार की समस्या भी सामने आयी. बीडीओ दयानंद प्रसाद ने पेंशन विसंगतियों को दूर करने तथा विधवा, वृद्ध व विकलांग पेंशन के लिए योग्य लोगों का जल्द से जल्द पेंशन स्वीकृत करने का भरोसा दिया.
ग्रामीणों ने महतो रिडिंग में स्वास्थ्य उप केंद्र चालू करने की मांग की. पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं का इलाज नहीं करने की शिकायत की गयी. तालाब सूख जाने व चापाकल खराब होने के कारण पानी की समस्या की बात भी सामने आयी. जिस पर बीडीओ ने खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया.
पंचायत भवन में सीआरपीएफ कैंप संचालित होने के कारण पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से संचालित करने में हो रही असुविधा से भी अवगत कराया गया. रात्रि चौपाल में जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, जेएसएस दयानंद प्रसाद, मुखिया नागेश्वरी जामुदा, बीटीएम नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि रिडींग पंचायत के सात गांवों का चयन फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत किया गया है.