पीड़ित परिवारों ने की मुआवजा की मांग
Advertisement
खरसावां : आंधी से कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पोल व पेड़
पीड़ित परिवारों ने की मुआवजा की मांग खरसावां : खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार व शनिवार की शाम आयी आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये है. लालबाजार गांव के विशु माझी, दिकु माझी, चिलकु के प्रभात सिंहदेव, बड़कुड़मा के टांगरगोड़ा के प्रदीप प्रमाणिक व धन किस्टो महतो के घर के छप्पर […]
खरसावां : खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार व शनिवार की शाम आयी आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये है. लालबाजार गांव के विशु माझी, दिकु माझी, चिलकु के प्रभात सिंहदेव, बड़कुड़मा के टांगरगोड़ा के प्रदीप प्रमाणिक व धन किस्टो महतो के घर के छप्पर उड़ गये. पीड़ित परिवारों ने खरसावां बीडीओ सह सीओ से मुआवजे की मांग की है. बीडीओ ने कहा है कि नुकसान का अवलोकन किया जा रहा है.
खरसावां हाट में भी आंधी से कई झोपड़ियां उड़ गयी. आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट कर गिर गये. मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. हांसदा, गोजुडीह, हाडीसाही समेत कई गांवों में शुक्रवार को पूरी रात बिजली गुल रही. इन गांवों में शनिवार की शाम में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement