सरायकेला : खरसावां व सरायकेला प्रखंड के दर्जनों गांव में बिजली गुल है. जिससे उपभोक्ता परेशान है. खरसावां प्रखंड के सांडेबुरु, रेंगोगोड़ा, बुड़ूघुटू, पड़ियाबाद, गोजुडीह, बाघरायडीह, बलरामपुर एवं सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर, धातकीडीह, नारायणडीह, मुरुप व गुराडीह समेत अन्य गांवों में खरसावां फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है.
लेकिन हल्की आंधी व वर्षा के बाद ही विभाग के तकनीशियन द्वारा इन गांवों को विद्युत सप्लाई देने वाले गोजुडीह जंफर को खोल दिया जाता है. लेकिन जोड़ा नहीं जाता है. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से निजी तकनीशियन द्वारा जंफर जोड़ कर विद्युत सप्लाई को चालू किया जाता है. विभाग के इस रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि नियमित रूप से बिजली शुल्क अदा करने के बावजूद भी विभाग का यही रवैया रहा तो खरसावां ग्रिड में तालाबंदी कर आंदोलन किया जायेगा. शुक्रवार दोपहर को भी आयी हल्की अांधी पानी के बाद से दर्जनों गांव में 24 घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बाधित है.