सरायकेला. डीएसइ ने किया ईचागढ़ व कुचाई प्रखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण
Advertisement
15 शिक्षकों को शो कॉज, वेतन बंद
सरायकेला. डीएसइ ने किया ईचागढ़ व कुचाई प्रखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण ईचागढ़ प्रखंड के दो स्कूलों में साफ-सफाई का दिखा अभाव, फैली थी गंदगी सरायकेला : डीएसइ फूलमनी खलखो ने ईचागढ़ व कुचाई प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इसी क्रम में सबसे पहले डीएसइ ईचागढ़ प्रखंड के राजकीयकृत […]
ईचागढ़ प्रखंड के दो स्कूलों में साफ-सफाई का दिखा अभाव, फैली थी गंदगी
सरायकेला : डीएसइ फूलमनी खलखो ने ईचागढ़ व कुचाई प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इसी क्रम में सबसे पहले डीएसइ ईचागढ़ प्रखंड के राजकीयकृत मवि शंकराडीह पहुंची, जहां साफ सफाई का अभाव दिखा. स्कूल परिसर एवं मध्याह्न भोजन बनाने वाले किचन शेड में गंदगी फैली हुई थी. साथ ही पंजी का संधारण भी ठीक ढंग से नहीं किया गया था. स्कूल परिसर में फैली गंदगी पर डीएसइ ने स्कूल के पांच शिक्षक मुशीलाल बाबू, सूरजमल मांझी, जयंतनाथ सोय, देवशरण मांझी एवं मनोज कुमार साधु को स्पष्टीकरण जारी किया. साथ ही अगले आदेश तक वेतन बंद रखने का निर्देश जारी किया.
डीएसइ निरीक्षण के क्रम में जब उमवि पोडका पहुंची, तो वहां भी गंदगी पायी. जिस पर स्कूल के पांच शिक्षक रासबिहारी लायक, छोटूराम उरांव, महामनी मुनी, नरोत्तम सिंह मुंडा व रावत सिंह मुंडा को शो कॉज जारी करते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने की कार्रवाई की. डीएसइ ने स्कूलों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से करने की बात कही.
कुचाई प्रखंड के पांच शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
डीएसइ फूलमनी खलखो ने कुचाई प्रखंड के दो स्कूलों का भी निरीक्षण किया. जिसमें पांच शिक्षकों को स्पष्टीकरण के साथ एक दिन का वेतन बंद करने की कार्रवाई की. डीएसइ जब उमवि कुचाई पहुंची, तो वहां शिक्षक रामचरण कुंभकार पंजी में हस्ताक्षर कर गायब थे. जिस पर उन्हें शो कॉज जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया. इसके पश्चात डीएसइ उमवि पुनीबुढ़ी पहुंची. जहां शिक्षक समय से पहले ही स्कूल बंद कर दिये थे. जिस पर डीएसइ ने स्कूल के शिक्षक शत्रुघ्न मुर्मू, नसीम अख्तर, जयमति सोय एवं सत्येंद्र गूंजा को शो कॉज जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement