13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीइ के उल्लंघन पर स्कूलों को 1 लाख जुर्माना

गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की होगी जांच कमेटी गठित प्रखंड स्तर पर बीइइओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश सरायकेला : जिले के सभी बगैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की जांच होगी. जांच के दौरान आरटीइ के नियमों का पालन नहीं करने […]

गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की होगी जांच

कमेटी गठित
प्रखंड स्तर पर बीइइओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश
सरायकेला : जिले के सभी बगैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की जांच होगी. जांच के दौरान आरटीइ के नियमों का पालन नहीं करने वाले विद्यालय प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही विद्यालय बंद करने को लेकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने कहा कि निजी विद्यालयों की जांच के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर लिया गया है.
प्रखंड स्तरीय जांच समिति को सबंधित विद्यालयों में जाकर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बीइइओ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में लेखा पदाधिकारी व संकुल साधन सेवी को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति को उपलब्ध कराये गये प्रपत्र के नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों को बंद किया जायेगा.
जिले के गैर मान्यता प्राप्त वाले निजी विद्यालय
सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर, बाल विकास शिक्षा निकेतन, संत जेवियर स्कूल सीनी, स्वामी विवेकानंद सेवा स्कूल मुरुप, शिशु मंदिर कीता, सप्तर्षि सेवा स्कूल उकरी, हाड़ुवा, भंडारीसाई, घोड़ालांग, स्टेप मेरी स्कूल सरायकेला व सीनी, चित्रा मॉडल स्कूल सीनी, शिशु मंदिर महालिमोरुप, इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल सीनी, सरस्वती शिशु मंदिर सीनी, सिस्टर निवेदिता स्कूल, सनसाइन किड्स पब्लिक स्कूल, जेवियर स्कूल सरायकेला
गम्हरिया: इंग्लिश स्कूल गम्हरिया, विक्टोरिया मेमोरियल उवि, आदर्श विकास विद्यालय, विद्या भारती बलरामपुर, आदर्श शिक्षा निकेतन, विश्व विकास विद्यालय मिरुडीह, इंदिरा गांधी पब्लिक आवासीय विद्यालय, मर्दस प्राइड पब्लिक स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल, मिशन ऑफ इलोहिम जोरडीहा, संस्कारोदय एकेडमी विद्यालय जमालपुर, ज्ञान ज्योति उवि, डीएन पब्लिक स्कूल कोलाबीरा, ज्ञानदीप उवि उदयपुर, संत पीटर इंगलिश स्कूल, निर्मला पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, शेन इंटरनेशनल कांड्रा, जगबेनी पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल
खरसावां: ब्लू बेल्स इंगलिश स्कूल, अशोका इंटरनेशनल स्कूल, सप्तर्षि सेवा स्कूल डेहरीडीह, शिशु मंदिर बड़ाबांबो, राजा रामचंद्र शिशु मंदिर, मिशन स्कूल इलोहिम आमदा, एसएस पब्लिक स्कूल बोर्डा
कुचाई: विद्या ज्योति बड़ेमार्चा, संत मार्क्स दलभंगा, विद्या ज्योति सियाडीह, सप्तर्षि सेवा स्कूल रुगुडीह
चांडिल: नौरंगराय सरस्वती शिशु मंदिर, होली क्रॉस मवि बेड़ादा, एसएनएम उरमाल, मेरी इंग्लिश स्कूल कपाली, गोविंद विद्यालय तामोलिया, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, पद्मावती शिशु मंदिर खूंटी, संत कोलंबस खूंटी, मदरसा जामिया कपाली, स्काई लेंड इंगलिश स्कूल, ओमी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ब्रॉड ब्यू इंगलिश स्कूल, नूसरत पब्लिक स्कूल बंधुगोड़ा, शिशु मंदिर खूंटी
नीमडीह: शिशु मंदिर चालियामा, शिशु मंदिर रघुनाथपुर, गुड सेफर्ड स्कूल रघुनाथपुर, रेन्वो स्कूल रघुनाथपुर, बुद्धा पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, मुकुल मेमोरियल स्कूल, सएबी कुंडू समानपुर
ईचागढ़: भारत विकास विद्यीपीठ तिरुलडीह, शिशु मंदिर बांदु, शैलजा महतो शिक्षा निकेतन, न्यू डायनेमिक स्कूल टीकर
राजनगर: बसंत शांतवाला शिशु मंदिर हेंसल, वीर डिवा किसुन स्कूल, मिशन ऑफ मरसी स्कूल, शहीद निर्मल महतो उवि महेशकुदर, सिस्टर मंजू डीप स्कूल, बीपीडी स्कूल खैरकोचा
कुकड़ू: जीआइएमपी इंटरनेशनल स्कूल कुकड़ू
99 विद्यालयों में केवल 17 विद्यालय है मान्यता प्राप्त
जिले में कुल 99 निजी विद्यालय संचालित है. जिनमें से केवल 17 विद्यालय ही सरकारी मान्यता प्राप्त है. गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की जांच के लिए प्रखंड स्तर पर बीइइओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का जायेगी.
फूलमनी खलखो, डीएसइ, सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें