30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क योजना की क्वालिटी पर जतायी नाराजगी

खरसावां : केंद्रीय टीम ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण खरसावां : ग्रामीण विकास विभाग की दो सदस्यीय टीम (केंद्रीय टीम, भारत सरकार) ने खरसावां प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में शामिल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की उप सचिव डॉ सुरभि रॉय व अवर सचिव श्रीमती स्नेहलता ने बुरुडीह पंचायत […]

खरसावां : केंद्रीय टीम ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

खरसावां : ग्रामीण विकास विभाग की दो सदस्यीय टीम (केंद्रीय टीम, भारत सरकार) ने खरसावां प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.
टीम में शामिल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की उप सचिव डॉ सुरभि रॉय व अवर सचिव श्रीमती स्नेहलता ने बुरुडीह पंचायत के कोलबुरुडीह व गुआबेड़ा में डोभा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा की योजना, लघु सिंचाई योजना, ग्रीन हाउड (पॉली हाउस) आदि का निरीक्षण किया. एनआरएलएम के तहत हो रहे कार्य के संबंध में भी जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उससे हो रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली. हरिभंजा में एनपीसीसी द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की.
इसके पश्चात स्वयं सहायता महिला समूहों संग बैठक की. बैठक के दौरान वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन का समय पर भुगतान, मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान के संबंध में जानकारी ली. केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कितना लाभ आम लोगों को मिल रहा है, महिलाओं से इसका फीड बैक लिया गया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी निरीक्षण किया. महिलाओं ने क्षेत्र में सिंचाई की समस्या से अवगत कराया.
स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिल रही स्वरोजगार के संबंध में भी जानकारी ली. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा समेत प्रखंड स्तर के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय की उप सचिव व अवर सचिव शामिल
केंद्र संचालित योजनाओं के संबंध में ली जानकारी, एसएचजी की महिलाओं के साथ की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें