शहरी पेयजलापूर्ति योजना से हो रहा गंदे पानी की सप्लाई
Advertisement
सप्लाई पानी से निकला कीड़ा, आक्रोश
शहरी पेयजलापूर्ति योजना से हो रहा गंदे पानी की सप्लाई शिकायत के बाद भी नहीं किया जा रहा है ठीक गंदा पानी से बीमारी फैलने की आशंका सरायकेला : हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाले शहरी पेयजलापूर्ति योजना में पाइप से कीड़ा युक्त पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे लोगों में आक्रोश है. इस […]
शिकायत के बाद भी नहीं किया जा रहा है ठीक
गंदा पानी से बीमारी फैलने की आशंका
सरायकेला : हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाले शहरी पेयजलापूर्ति योजना में पाइप से कीड़ा युक्त पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में स्थानीय निवासी अजय महतो ने बताया कि पानी में प्रतिदिन कीड़ा व गंदगी आ रहा है. इसकी शिकायत करने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नालियों से होकर पाइपलाइन को बिछाया गया है. पाइप लाइन के फट जाने से सीधे नाली के कीड़े व गंदा पानी भी पाइप लाइन में प्रवेश कर जा रहे है. जिस कारण घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंदा पानी से बीमारी फैलने की भी उन्होंने आशंका जतायी. अजय महतो ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद वर्षों से पेयजलापूर्ति योजना की पाइप लाइन की मरम्मतीकरण का कार्य नहीं किया गया है. जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement