राजनगर. पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह में सम्मानित हुए माझी-परगना के लोग, बोले चंपई सोरेन
Advertisement
पूंजीपतियों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार
राजनगर. पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह में सम्मानित हुए माझी-परगना के लोग, बोले चंपई सोरेन राजनगर : सीएनटी / एसपीटी एक्ट संशोधन झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों को जमीन से बेदखल करने की साजिश है. आदित्यपुर से लेकर कांड्रा और टाटा में 18 गांव उजड़ गये. वहां के लोगों को बेदखल कर दिया गया. उन परिवार […]
राजनगर : सीएनटी / एसपीटी एक्ट संशोधन झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों को जमीन से बेदखल करने की साजिश है. आदित्यपुर से लेकर कांड्रा और टाटा में 18 गांव उजड़ गये. वहां के लोगों को बेदखल कर दिया गया. उन परिवार को नौकरी भी नहीं मिली. दूसरी ओर आज सभी कंपनियों में बाहरी लोग भरे हुए हैं.
भाजपा राज्य में बाहरी लोगों को भरकर मिनी बिहार बनाना चाहती है. जिसे झामुमो कभी पूरा नहीं होने देगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने कही. वे बुधवार को राजनगर हाट में सरना आसड़ा नागाम गांवता गामदेसाई (राजनगर) की ओर से आयोजित पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी वीर पुरुषों ने यहां के लोगों के बेहतर भविष्य की सोच के साथ काम किया.
पंडित रघुनाथ मुर्मू ने ओलचिकि लिपि का आविष्कार कर संथाल समाज को एक पहचान दी, तो सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा के आंदोलन के पश्चात राज्य में सीएनटी/एसपीटी एक्ट बना, जो आदिवासी-मुलवासी का सुरक्षा कवच है. परंतु झारखंड की भाजपा सरकार इन महापुरुषों के बलिदान के पश्चात बने सीएनटी/एसपीटी एक्ट में मुट्ठीभर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए संसोधन कर राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया है. संशोधन का जबाव जनता ने लिट्टिपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में दे दिया है
और आनेवाले दिनों में भाजपा को अपनी औकात पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि राजनगर में भाजपा के सम्मेलन में जनता ने हिस्सा नहीं लिया. जिससे सम्मेलन फ्लाप रहा. भाजपा ईचा डैम बनाकर 150 गांवों को उजाड़ना चाहती है, लेकिन झामुमो उसे कभी पूरा नहीं होने देगा. उन्होंने कहा रघुवर दास यहां मजदूरी करने आये थे, लेकिन यहां के भोले-भाले आदिवासी-मूलवासी को ठग कर सत्ता में बैठ गये. जिनका एकमात्र उद्देश्य राज्य की खनिज संपदा को लूटना है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के दलाल गांव-गांव में घूम रहे हैं, उसे गांव में बैठने तो दूर घुसने भी मत दें. मौके पर झामुमो के सरायकेला-खरसांवा जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, हीरालाल सतपथी, जिला परिषद सदस्य वकिल सोरेन, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम एवं कापरा हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, सचिव सुबोल महतो, जयराम मुर्मू, भुड़ा बास्के, कृष्णा बास्के, रामदास टुडू, अमृत टुडू, करमु पान, गुरु प्रसाद महतो, जोगेश्वर महतो, दासमत मार्डी, रवि मुर्मू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन मुर्मू, सुकलाल टुडू, हरिहर टुडू, सामुराम टुडू, श्रीसिंह टुडू, मैनेजर चंद्र मुर्मू, कारू मुर्मू, रजीन मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा. माझी-पारगानाओं को सम्मानित भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement